New Ad

टी.बी. मरीजो के 20 दिन पहले भेजे गए थे सैम्पल अभी भी रखे डाक घर मे

0

उन्नाव :  हसनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित उपडाकघर में बीते 20 दिनों से रजिस्ट्री ,स्पीड पोस्ट ,पार्सल सहित अन्य जरूरी काम बंद पड़े हुए हैं। तहसील मुख्यालय होने के कारण सैकड़ों लोग डाक कार्यालय रजिस्ट्री कराने के लिए आते हैं और काम न होने पर वापस लौट जाते हैं। यहां तक हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 15 दिन पहले 30 टीबी मरीजों की सिबिनेट जांच सैंपल का पार्सल बांगरमऊ जांच परीक्षण के लिए भेजा गया था।जो अभी तक डाकघर में रखा हुआ है।

 

जांच पाने के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं। इसी तरह मोहान डाकघर, रसूलाबाद डाकघर में भी सभी सेवाएं बाधित हैं, इसी तरह अन्य जरूरी लोगो के कार्य सहित सरकारी कार्य डाकघरों से होने वाले नही हो रहे हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा ने बताया कि जानकारी हुई है डाकघर के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.