बहराइच: बलहा विकास क्षेत्र अंतर्गत संविलियन विद्यालय मेहरबान नगर में तैनात एक शिक्षिका को निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने डीएम डॉक्टर दिनेश चंद द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यह कार्यवाही की है।
अपने निलंबन आदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने लिखा है कि संविलियन विद्यालय मेहरबान नगर में तैनात शिक्षिका श्वेता सिंह की ओर से निकाय चुनाव के दौरान सभासद पद के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार किए जाने की शिकायत मिली थी इस शिकायत की जांच कराई गई तो जांच शिकायत सत्य पाई गई और सहायक शिक्षिका की ओर से चुनाव प्रचार किए जाने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया गया। इस आधार पर सहायक शिक्षिका का श्वेता सिंह को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 7 के तहत की की जा रही अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्कृत की जा रही है। इसके तहत आरोपी सहायक अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षिका श्वेता सिंह को नियम व शर्तें के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता देव होगा। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षिका श्वेता से संविलियन विद्यालय मेहरबान नगर से संबंध रहेंगी।