New Ad

मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय शिक्षा को संवारे शिक्षक-दयाराम चौधरी

0 116

बस्ती : उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 से 8 परसाजागीर में मिशन प्रेरणा शिक्षा चौपाल, प्रेरणा ज्ञानोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना के कारण शिक्षा क्षेत्र का बहुत नुकसान हुआ है। गुरूजन सीमित समय में छात्रों को ऐसा ज्ञान दें जिससे उनका भविष्य संवर सके। कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। विद्यालयों के काया कल्प, निःशुल्क डेªस, किताबें उपलब्ध करायी जा रही है।

गुरूजन मिलकर प्रयास करें कि नये शिक्षा सत्र में छात्र संख्या में विस्तार के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रेरणा लक्ष्य के अनुरूप विशेष ध्यान रहे।बस्ती सदर विकास खण्ड के परसाजागीर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डा. शिव प्रसाद ने विधायक दयाराम चौधरी को कोरोना संकट में शिक्षा की चुनौतियों, समस्याओें के बारे में जानकारी दिया। कहा कि कठिन समय में भी प्रेरणा लक्ष्य के अनुरूप छात्रों को शिक्षा दी जा रही है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राममूरत, रामभवन यादव, शिवमूरत, शिवाकान्त, सुरेन्द्र पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल, सुरेश, अजय  शिक्षक अनुपम पाण्डेय, अखतरून निशां, राजपती, मयंक श्रीवास्तव, आंचल पाल के साथ ही अभिभावक और क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.