New Ad

शिक्षक निर्वाचन शान्ति पूर्ण हुआ सम्पन्न

0

उरई। झांसी इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन मुख्यालय सहित तहसील एवं ब्लाक स्तर पर सभी मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण तरीके सेे सम्पन्न किया गया। निर्वाचन में लगे अधिकारियों एवं सेक्टर को बखूबी निभाया। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया।
सोमवार को इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक एमएलसी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। जिले में मुख्यालय तहसील एवं ब्लाक सहित 17 मतदान केन्द्रों पर शिक्षक मतदाताओं ने शान्तिपूर्ण ढंग से अपना मतदान किया। निर्वाचन में किसी तरह की गड़बडी़ न होने पाये जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किये थे। जिन्होंने मतदान केन्द्रो पर पहंुच कर बूथों का जायजा लिया साथ ही निष्पक्ष शान्तिपूर्वक मतदान कराने के लिए पोलिंग कर्मियों को निर्देश दिये। शिक्षक एमएलसी मतदान सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर शुरू किया गया। शाम को चार बजे तक मतदान चलता रहा तदोपरान्त समय के अनुरूप पार्टी एजेन्टों के सामने सभी पेटियों को बन्दकर लाॅक किया तथा कडी़ सुरक्षा के साथ सभी मतपेटियों को स्ट्रांगरूम में जमा किया गया। जनपद मे सभी स्थानों पर शिक्षक निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।

जनपद में 82.6 प्रतिशत हुआ मतदान

उरई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) को सकुशल, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की जनपद में हो रहे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार नजर बनी रही। मतदान शुरू होते ही कालपी, कदौरा आदि क्षेत्र के बूथों की स्थिति का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान पीठासीन अधिकारी से मतदान की कुशलता की जानकारी लेते रहे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए। जनपद में प्रशासनिक व पुलिस की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद में उ०प्र० विधान परिषद झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन मतदान 82.6 प्रतिशत रहा।

मतदेय स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

उरई। शिक्षक एमएलसी चुनाव में किसी तरह की गड़बडी़ न हो उसको देखते हुए मतदेय स्थलों पर कडी़ सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। जिसके कारण कोई भी आउट-साइड का व्यक्ति मतदान केन्द्र तक नहीं आ-जा सका जिसके चलते सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न किया गया।

भयमुक्त हो शिक्षकों ने किया मतदान
उरई। शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में शिक्षक मतदाताओं ने भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया। मतदान के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति नही आ-जा सका जिसके कारण निर्वाचन शान्तिपूर्ण सम्पन्न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.