
प्रयागराज: लालापुर,शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना जसरा प्रयागराज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजन किया गया।
निर्धारित ऐजेण्डा पर बैठक संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामाकांत द्विवेदी ने बताया कि नवीन शैक्षिक सत्र में अभिभावकों को सक्रिय करने व विद्यालय संचालन में अध्यापकों का सहयोग प्राप्त करने के लिए यह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई है। उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने अभिभावकों को कायाकल्प के अवशेष कार्यों की जानकारी दिया और ग्राम प्रधान रजनीश कुमार यादव को प्रस्ताव दिया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया डीबीटी के माध्यम से अब अभिभावकों को सीधे धनराशि भेजी जा रही है।
जिससे अभिभावक गुणवत्ता पूर्ण ड्रेस खरीद सकें।मिड डे मील, नवीन नामांकन बढ़ाने, निपुण भारत, विद्यालय की साफ-सफाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई।सभी अभिभावकों को विद्यालय में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। अभिभावकों ने भी बच्चों से संबंधित समस्याओं से विद्यालय को अवगत कराया गया।
बैठक की अध्यक्षता रामानंद यादव ने किया।इस बैठक में भारतेन्द्र त्रिपाठी, रजनीकांत पांडेय, दिनेश केसरवानी, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अमरदीप चौधरी,शिशिर जायसवाल, पूनम तिवारी, राकेश कुमार,पंकज गुप्ता, राजकुमार, कृष्णकांत यादव,शांति देवी,गीता देवी, मनोरमा देवी, कमलेश कुमार यादव, संतोष कुमार,सुमन, वंदना देवी,अवध राज,अमर चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।