New Ad

शिक्षक की बेटी ने पीसीएस परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र और सविता समाज का सम्मान 

0
उरई (जालौन) माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सरावन की पूर्व प्रधान सोमवती याज्ञिक की नातिन कमलेश कुमार याज्ञिक पूर्व प्रधान प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरावन अनिल कुमार याज्ञिक पूर्व प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भतीजी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहन में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात शिक्षक गिरजा शंकर याज्ञिक की बेटी सुप्रिया याज्ञिक ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021की 34वीं रैंक हासिल कर पास कर ली है। सुप्रिया को नायब तहसीलदार पद पर चयनित किया गया है। दैनिक आज तहसील प्रतिनिधि एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता को वार्ता के दौरान पीसीएस परीक्षा पास नायब तहसीलदार सुप्रिया याज्ञिक ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा उरई के बृजबिहारी विद्यालय से हुई वहीं स्नातक और परास्नातक डीवीसी उरई से की वहीं माताजी प्रेमलता याज्ञिक पिताजी चाचाजी आदि परिवारीजनों की सीख से यह परीक्षा हमने निरंतर मेहनत कर उत्तीर्ण की है । उन्होंने बताया कि वह अब समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। शासन प्रशासन की लाभान्वित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने में कसर नहीं छोडूंगी । उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में सभी लोग अच्छे पढ़ें लिखे हैं हमारे चाचा चाची सभी शिक्षक से लेकर रेलवे और अन्य जगहों पर है । हमें सभी का बेहतर सपोर्ट मिला।एक सवाल के जबाव में बताया गया कि मेरे दोनों चाचा और दादी  प्रधान रही वहीं हमारे छोटे चाचा जी अनिल कुमार याज्ञिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि लक्ष्य पाने का अगर आपके मन में है तो लक्ष्य मेहनत और कर्मठता के साथ मिलता है। वहीं एक सवाल के जबाव में सुप्रिया ने बताया कि मेरा सपना आई ए एस का था जिसका एक टेस्ट मैंने पास किया वहीं जब दूसरी बार पीसीएस का टेस्ट दिया तो मैं पास हो गई। मैं आगे तैयारी जारी रखूंगी ।यह श्रेय विशेष तौर पर चाचा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार याज्ञिक को दिया। सविता समाज के लोगों को पता चला कि हमारे समाज की बेटी ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली तो सभी ने मिलकर बधाई दी एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने समाज की गौरव सुप्रिया याज्ञिक को बधाई दी और समाज के लोगों को नसीहत दी कि सभी अपने बच्चों को बढ़िया तैयारी कराएं और बच्चों को आगे बढ़ायें। इस मौके प्रेमनारायण याज्ञिक परशुराम संजय कुमार सविता हरचरन बिक्की सुरेन्द्र कुमार सविता पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुदीप कुमार सविता उर्फ़ भुग्गे सविता अर्जुन याज्ञिक राजकुमार एडवोकेट ऋषभ मनोज शिवहरे  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.