प्रयागराज: मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज भटपुरा-लालापुर में मंगलवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ सुरेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य उत्तरप्रदेश (एमएलसी) के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्रा रहे।कॉलेज के बच्चों के द्वारा बहुत अच्छी रंगोली और साज सज्जा सजावट करके शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की भव्यता को देखकर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने बच्चों एवं शिक्षकों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला (एडवोक) के द्वारा अंग वस्त्र और गुरु मां शारदा की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी कक्षाओं के छात्रों ने भव्य आयोजन कर सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र सूर्यकांत यादव ने माननीय विधायक सुरेंद्र चौधरी को उनका सुन्दर छायाचित्र स्केच बनाकर भेंट किया। जिसके लिए विधायक ने सूर्यकान्त यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। कक्षा 12 के छात्र अमन शुक्ला ने स्वस्तिवाचन के द्वारा कक्षा 12 के शिक्षक समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक लाला शुक्ला ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म- दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे।