New Ad

शिक्षिका को सुपर ट्रेनर का खिताब

0

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस की शिक्षिका फहमीना ईरम सिद्दीकी को ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में सृजनात्मकता व नवीनता के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु सुपर ट्रेनर के खिताब से नवाजा गया है। फहमीना को यह सम्मान शैक्षिक तकनीकी संस्था किजीज के तत्वावधान में प्रदान किया गया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। शर्मा ने बताया कि फहमीना ने वर्तमान तकनीकी दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए शिक्षण पद्धति में नवीनता को अपनाया है, साथ ही अन्य शिक्षकों को भी ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग में नवोन्मेष हेतु प्रेरित किया है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षिका को हार्दिक बधाई दी है। शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 63 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.