
अयोध्या: बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब खाते में अन्य छुट्टी शेष होने के चलते चिकित्सीय अवकाश नहीं मिलेगा। इसे लेकर विभाग की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। यदि शिक्षक के खाते में अन्य अवकाश शेष हैं तो आकस्मिक चिकित्सीय अवकाश बिना चिकित्सा प्रमाण प्रति के मान्य नहीं होगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में यह पाया गया है कि निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षक एक दिवस या इससे अधिक दिवस का चिकित्सीय अवकाश का आवेदन पोर्टल पर सुबह नौ बजे के बाद अपलोड करते हैं, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है।
यदि शिक्षक के खाते में आकस्मिक अथवा उपार्जित अवकाश अवशेष हैं तो ऐसी स्थिति में एक दिवस का चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत न किया जाए। साथ ही यदि शिक्षक विद्यालय समय के बाद उसी दिवस को सम्मिलित करते हुए एक से अधिक दिवस का चिकित्सीय अवकाश का आवेदन करता है, तो ऐसी स्थिति में चिकित्सीय अवधि का वेतन सक्षम अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रति हस्ताक्षरित के बाद ही स्वीकार होगा। जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों को कहा गया है कि इस बारे में सख्ती बरतें। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि इसे स्कूल संचालन की सुविधा के मद्देनजर किया गया है। इस संबंध में बीईओ निगरानी करेगें।