New Ad

डेंगू संक्रमण की जांच के लिए बढ़ाई गई टीम कैंप लगाकर लोगों की हुई जांच, दी गई दवाइयां

0 44

सुलतानपुर : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेश व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया संक्रमण की जांच व दवाएं वितरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में आने वालों को डेंगू संक्रमण के लक्षण व बचाव की जानकारी भी दी जा रही है, साथ ही जांच में पाजिटिव आने वाले मरीजों के उपचार की विभाग द्वारा जिला अस्पताल, पीएचसी पर संपूर्ण तैयारी भी की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि एसीएमओ डॉ लक्ष्मण सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी के उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

वृहस्पतिवार को हमनें पांच टीमें शहरी क्षेत्र में लगाई है, जिसमें करौंदिया वार्ड में 1 अक्टूबर से लगातार हमारी टीम काम कर रही है, सीएमओ डॉ त्रिपाठी ने कहाकि आज गभड़िया वार्ड में एक टीम मार्ड़न पब्लिक स्कूल में, दूसरी टीम भोला प्राथमिक विद्यालय में, विवेक नगर में सर्वोदय विद्यालय तथा हथियानाला व वन विभाग कॉलोनी में कैंप के माध्यम से लोगों की संक्रमण जांच की गई, टीम में डीएमओ बंशीलाल यादव, संतोष यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विकास यादव डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विकास यादव के साथ ही दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी, आशाबहुएं व आंगनवाडी़ कैंप में मौजूद रहे।

एसीएमओ डॉ लक्ष्मण सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी ने संयुक्त रूप से बताया कि विभाग प्रतिदिन जांच टीम बढा़ रहा है, कम अतिशीघ्र नगर के पच्चीसों वार्डों में कैंप लगाकर व घरों तक पहुंचकर लोगों की जांच का काम पूरा कर लेंगे। जिनके सैम्पल पाजिटिव आ रहे है, उनकी जांच स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक भेज रहे हैं, और संक्रमण ग्रसित मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया उनका इलाज कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि हम अपनी टीम के माध्यम से जनपद के हर क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, और लोगों की जांच, उपचार तथा संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.