
स्पोर्ट्स : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें यह पहली बार यह ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम का पहला विकेट गिरा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। ख्वाजा ने 10 गेंदों का सामना किया और मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। अब डेविड वॉर्नर के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर चार रन है
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ओवल के मैदान पर इससे पहले जून के शुरुआती दिनों में कभी भी कोई टेस्ट मैच का आयोजन नहीं हआ। ओवल की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मौके रहेंगे। मैच के चौथे दिन से पिच के टूटने की संभावना है और ऐसे में स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।
यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल है। यहां जीत हासिल करने वाली टीम के पास तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनेगी। टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 विश्व कप नहीं जीती है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले वनडे और टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं।