New Ad

नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान का दसवां निशुल्क मोतियाबिंद आई कैंप का आयोजन

0 161
Audio Player

बिछिया,उन्नाव : सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान का दसवां निशुल्क मोतियाबिंद आई कैंप विकास खंड बिछिया की ग्राम पंचायत ओरहर स्थित साखो देवी माता मंदिर के प्रांगण में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार नसीर अहमद तथा वरिष्ठ नागरिक रमेश कुमार की अध्यक्षता में राजा राममोहन राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित करके दीप से दीप जलाते चलो गीत से प्रारंभ हुआ जिसमें कानपुर स्थित सांई आई अस्पताल से पधारे डॉ  पीयूष सोनी ने कुल 107 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जिसमें से 67 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिन्हें संस्था के वाहन  से कल लेे जाकर उक्त अस्पताल में भर्ती करा कर निशुल्क लेंस वाला ऑपरेशन दवा चश्मा प्रदान कर उनके घरों को बुधवार को वापस किया जाएगा,

उक्त कैंप में पधारे सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुये संस्था के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने कहा कि इस मुहिम का मूल उद्देश्य है कि हम बूढों की सेवा करें कभी हम भी बूढ़े होंगे मुख्य अतिथि नसीर भाई ने अपने संबोधन में कहा कि नेत्र यज्ञ महायज्ञ है इस नेक कार्य हेतु संस्था अध्यक्ष सहित संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र है इस अवसर पर शिवपाल, श्यामलाल पाल, राजेंद्र, पुष्पराज, रामरतन पाल, रामबाबू, रघुराज, मगन ,मंजेश, राकेश, जितेंद्र, गोपाल, सबीरा, अनीस बेगम, कलावती, कुसुमा, प्रभूदेई सहित दो सैकड़ा लोग इस पुनीत सेवा कार्य के हिस्सा बनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.