
सुल्तानपुर। थाना इमलिया सुलतापुर के अंतर्गत आने वाले गांव नकरहिया में बीती रात चोरों ने एक घर को बनाया अपना निशाना! प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में जब घरवाले सो रहे थे तभी चोरों ने मौका पा कर हजारों का माल़ किया पार।जब परिजन सुबह सोकर उठे तो देखा की छत पर बक्से टूटे हुए और समान बिखरा हुआ पड़ा था ये सब देखकर परिजन भावुक हो उठे।और इसकी जानकारी ग्रामीणों वा पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही करने बात कही
पीड़ित के घर के बगल में लगे आम के पेड़ का सहारा लेकर घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया!
पीड़ित कढ़िले पुत्र मंगूलाल निवासी नकरहिया ने बताया कि चोरों ने करीब 70 हजार रूपए का सामान वा जेवर चोरी करके ले गए! जब इस मामले में थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह से बात की गई तो बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है,अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलते है मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।