New Ad

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 10वीं बोर्ड बैठक संपन्न

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 10वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट जेवर की स्टेट्स रिपोर्ट के साथ अब तक एयरपोर्ट में हुई प्रगति प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डाॅ0 अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 3725 करोड़ लोन स्वीकृत किया गया है और फायनैन्शल क्लोज के लिए 120 दिन का समय माँगा है, जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।

सी0ई0ओ0 द्वारा बताया गया की नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया था, जिसे परीक्षण हेतु नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था, उस पर परीक्षण प्राप्त हो चुका है। अब परीक्षण के अनुसार संशोधित मास्टर प्लान विकासकर्ता ने प्रस्तुत किया है, जिसे नागर विमानन मन्त्रालय और अन्य सम्बंधित एजेन्सी को पुनः अनुमति के लिए भेजा गया है, जिसपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए की समय से समस्त कार्यवाही पूर्ण की जाए। बैठक में सचिव औद्योगिक विकास एवं सचिव वित्त द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। निदेशक नागरिक उड्डयन और नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया भी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.