सफीपुर उन्नाव : सफीपुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सराय अख्तयारपुर गांव से गोकशी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पांच माह पहले उस पर पशु क्रूरता के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार गुरूवार को पुलिस जांच के दौरान सराय अख्तयारपुर निवासी लड्डन पुत्र सलीम को गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 5 माह से वांछित चल रहा था। गोकशी के मामले में इसके के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी, लेकिन अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया है।