ऊँचाहार/रायबरेली : कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के मीरा सवैया निवासिनी एक युवती ने सवैया हसन निवासी राजू मौर्य पुत्र रामकिशुन पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था जिसे मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा था।जेल से रिहा होने के बाद राजू न्यायालय से फरार चल रहा था ,मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था । कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वारंटी राजू मौर्या पुत्र रामकिशुन निवासी सवैया हसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।