कानपुर : नौबस्ता के केशव नगर में इंजीनियर आरजू की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में अमनदीप के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत की अर्जी डाली है। जिस पर 25 जनवरी को सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद आगे की प्रक्रिया का निर्धारण होगा। मूलरूप से शहडोल निवासी इंटरलाकिंग टाइल्स कारोबारी नीरज कटारे ने इंजीनियर बेटी आरजू की शादी नौबस्ता केशव नगर निवासी इंजीनियर अमनदीप के साथ की थी। शादी के 17 दिन बाद ही आरजू का शव बाथरूम में मिला था। पोस्टमार्टम में मुंह और नाक दबने से मौत की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरजू के पित नीरज कटारे की तहरीर पर अमन और उसके स्वजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। चौथे दिन पुलिस ने आरोपित अमनदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
चौबेपुर अस्थाई जेल से जिलाकारागार में शिफ्ट किया गया था। मुलाहिजा बैरक से अब 13 नंबर बैरक में है। इधर पुलिस अपनी जांच कर रही है। आरजू के स्वजन की शिकायत पर मामले की विवेचना सीओ गोविंद नगर से हटाकर सीओ नजीराबाद संतोष सिंह को सौंपी गई थी। मामले में सीओ नजीराबाद जांच के तहत अमनदीप के स्वजनए रिश्तेदारोंए घर में काम करने वाली नौकरानी समेत कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। कई और लोगों के बयान दर्ज होने अभी शेष है। स्वजन के मुताबिक अधिवक्ता ने बेटे की जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी डाली है। अर्जी पर सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तिथि तय हुई है। निर्धारित तिथि पर मामले की सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।