New Ad

खैराबाद इलाके में गुरुवार की देर रात रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0

सीतापुर : में थाना खैराबाद इलाके में गुरुवार की देर रात रिसोर्ट संचालक को गोली मारने के बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से बाइक और अल्लाह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।  कोतवाली मिश्रिख इलाके के आंट निवासी अल्ताफ (30) का खैराबाद इलाके में बीसीएम अस्पताल मार्ग पर रेस्टोरेंट है। गुरुवार की रात वह रेस्टोरेंट पर था, इस बीच पड़ोस का रहने वाला सलमान वहां पहुंचा था और इसके बाद दोनों में हुई कहासुनी के बाद सलमान ने अल्ताफ पर गोली चला दी थी। गोली पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद आरोपी की तलाश में एसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई थी।

एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीमों को सूचना मिली की कि, आरोपी लखनऊ की ओर भागने की फिराक में है। इस सूचनापर पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से बाइक और असलहा बरामद हुआ है।  मामले में एसपी ने बताया कि घटना की वजह खंगालने पर अब सामने आया कि पीड़ित का आरोपी के परिवार के किसी महिला से संबंध थे। उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.