New Ad

दबंग भूमाफिया की दबंगई के आगे नतमस्तक है प्रशासन

0

हसनगंज,उन्नाव : जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की सरकारी व गरीब किसानो की जमीनो को भूमाफियाओ के कब्जे से मुक्त करवाने की मुहिम चला रही है बल्कि इस पर काम भी हो रहा है और लगातार दबंगो से अवैध कब्जे छुड़वाए जा रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग भूमाफिया इससे बाज नही आ रहे है,मामला उन्नाव की विकासखण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत पिलखना रसीदपुर का है जहाँ कृष्ण पाल सिंह पुत्र चन्द्रिका की संक्रमणीय भूमि खाता संख्या 495ख पर गुरु प्रसाद व राजा राम ने लगभग 6 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जहाँ दबंगो ने सूअर पालन का बाड़ा बना रक्खा है पीड़ित लगातर उपजिलाधिकारी और कोतवाली हसनगंज के चक्कर काटता रहा लेकिन पीड़ित की किसी ने नही सुनी और अभी तक दबंगो ने उक्त भूमि पर सिर्फ छ्प्पर ही रक्खा था

लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गये हैं की पक्का निर्माण कार्य भी शुरु करवा दिया जिसका विरोध करने पर ये मरने मारने पर उतर आए जिसके बाद पीड़ित ने उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को मौके पर भेज कर भूमि की पैमाइस करा कर सीमांकन करवा नोटिस भी चस्पा की गई थी जिसे दबंगो द्वारा उसी रात फाड़ कर फेक दिया गया और फिर से अवैध निर्माण सुरु कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने फिर हसनगंज कोतवाली व उपजिलाधिकारी को की है कोतवाली मे दबंगो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हसनगंज उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया की मामला संज्ञान में है जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। साहब मेरी भी सुनो फरियाद पीड़ित क्रष्णपाल लगभग 6 वर्षों से अधिकारियों की चैखट पर धक्के खा रहा है,पीड़ित का कहना है की सिर्फ आस्वाशन मिलता है न्याय नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.