New Ad

85 तीर्थयात्रियो का जत्था अयोध्या धाम के लिये रवाना

0

उन्नाव : पंकज गुप्ता श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा के क्रम में राजेपुर से 85 तीर्थयात्रियो का जत्था भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम के लिये रवाना हुआ। कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रभू श्रीराम हर भारतीय की आस्था का केन्द्र बिन्दु है राम सिर्फ एक नाम नही हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत है राम हमारी आस्था और अस्मिता का सर्वोत्तम प्रतीक है राम ने समाज को एक दिशा दिखाने का कार्य किया निषाद राज हो या सुग्रीव, शबरी हो जटायु सभी को साथ लेकर कार्य किया भरत के लिये आदर्श भाई, हनुमान के लिये स्वामी, प्रजा के लिये नीति कुशल न्याय प्रिय राजा है

 

भगवान राम उन्होने कहा कि अयोध्या में भव्य  राम मन्दिर का निर्माण शुरु हो चुका है ऐसे पुनीत अवसर पर माता-पिता तुल्य लोगो को प्रभू श्री राम के दरबार भेजने का सौभाग्य मिला, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रधान धर्मपाल कुशवाहा ने सदर विधायक के प्रयासो से क्षेत्र में हुये विकास कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रामपाल लोधी, राजू अवस्थी, कृष्णदेव तिवारी, जगवीर सिंह, रामासरे लोधी ने भी विचार व्यक्त किये, इस मौके पर सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा सभी तीर्थयात्रियो के पैर धोकर अंगवस्त्र भेंटकर अयोध्याधाम भेजा गया, बसो को झंडी दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पिंकू सिंह, दिलीप कुशवाहा, नीतू सेंगर, उदयप्रताप सिंह, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.