New Ad

लाभार्थी को नही मिला प्रधानमंत्री आवास पन्नी तान कर रहने को विवश लोग

0 118

जैदपुर बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास योजना के चक्कर मे फंसे लोगों का जीना हुआ दूभर। बारिश के बाद भयंकर कोहरे व जाड़े का कहर झेलने को हुये लाभार्थी मजबूर। बताते चले कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सैकड़ो की संख्या में अपना आशियाना उजाड़कर नये पक्के मकान मे रहने की आश लगाये लोग आज भी पन्नी तानकर रहने को मजबूर है। किसी की पहली किस्त आयी है तो कोई दूसरी किस्त के लिये बेबस है तो किसी की तीसरी किस्त न मिलने से अधूरे तरीके से जीने पर मजबूर है। तीसरी किस्त न मिलने के कारण कोई किचन के लिये पीडित है तो कोई बाहर सौच करने को मजबूर है

वर्षो बीत गये और लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना का अधूरा ही लाभ मिला जिससे लोगों के आशियाने उजडे दिखाओ रहे है यही नही लाक डाऊन के दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना के नये 486 लोगों को आवास देने की स्वीकृति भी दिखावा बनी हुयी है।अभी तक न तो एम आई एस हुआ न जियो टैगिंग होने से लोगों ने तो अब आवास मिलने की आस तक छोड दी है। जब कि ये 486 लोगों की राजस्व टीम द्वारा एक साल पहले ही पात्र की रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है। यही नही गुडिया, इसराईल, सरवरी, नईम अंजुम, एजाज, सलाहुददीन, भगवती, नूर बानो, करीमुददीन, खालिद, अख्तर अंसार, सहित सैकड़ो लोगों जिनका, नाम 573, 796, की डीपीआर, मे अंकित है ओर पात्र, होने बाद भी इन लोगों को आवास का लाभ आज तक नही मिला जिनकी फाइलें कई बार विभागीय लोगों को दिया जा चुका है

ऐसे मे ये गरीब आज भी पन्नी तान कर जाडे का सामना करने पर मजबूर है। ज्ञात हो कि भारी संख्या मे लेखपाल दिनेश, कानून गो की टीम द्वारा पुनः पात्र कर भेजी गयी सूची पर अब तक कोई कार्रवाई भी नही हुई। जिससे लोगों मे काफी आक्रोश बना हुआ है। महीनों पहले हुये जीओ टैगिंग पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुयी। जिससे लोग अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सबसे बडी योजना का लाभ जनता को न मिलने का कारण कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है ऐसे मे इनकी मदद करने कोई सामने नहीं आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.