New Ad

देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व.डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई।

0

सोनभद्र: भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति महान शिक्षा विद् डां सर्वपल्ली एस.राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा इण्टर कालेज में सर्वप्रथम मां सरस्वती व सर्वपल्ली एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन उस्मान अली व मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि उस्मान अली , सुनील सिंह को सरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात गुरूद्वारा पब्लिक स्कूल, गुरूद्वारा बाल विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों व इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा पंजाब की प्रसिद्ध नृत्य गिद्दा की प्रस्तुति दी गई जहां सभी अतिथि भाव विभोर हो गए । वहीं उस्मान अली ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को संवारता है हमारी शिक्षा दीक्षा भी इसी प्रांगण में हुई है हम आप सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।विद्यालय के प्रबंधक सतनाम सिंह ,अध्यक्ष सुलख्खन सिंह ने सेवानिवृत्त हो चुके वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल कय्यूम अहमद को अंगवस्त्र व उपहार देकर विदाई किया गया व सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर उपहार दिया गया।अन्त में प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आये हुए अतिथियो का आभार प्रकट किया गया। इसी तरह आर्य शिशु मंदिर, आदर्श पब्लिक स्कूल, रेल कर्मचारी इण्टर कालेज, शिशु विद्या मंदिर,एस.एन.जी पब्लिक स्कूल मे भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.