
सफीपुर,उन्नाव : सफीपुर नगर में जन्मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के चहेते राज्यमंत्री मोहसिन राजा का जन्मदिन नगर पंचायत सफीपुर के कार्यालय में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर से प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत कर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार में स्थान प्राप्त करने वाले हर दिल अजीज राज्यमंत्री मोहसिन रजा का जन्मदिन सफीपुर नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष नसीम अहमद व अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया गया। अध्यक्ष नसीम अहमद ने उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु होने की कामना की तथा बताया कि वह सदैव नगर पंचायत के सतत विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं।
अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में अपनी अलग पहचान व छवि रखते हैं उनके विशेष प्रयासों का ही परिणाम है कि वर्षों से अपेक्षित हिन्दी के साहित्य पुरोधा बाबू भगवती चरण वर्मा जी की जन्म स्थली स्मारक का भव्यता से पुनर्निर्माण कराया गया जन्म दिवस समारोह में विशेष रुप से सभासद सरवरे आलम,आशीष राठौर,एनुल हसन,अश्वनी गुप्ता, सतगुरु प्रसाद मिश्रा,राजू चैहान,नीरज सैनी,समाजसेवी सुनील चैरसिया,शमशाद, जिला अल्पसंख्यक सभा उपाध्यक्ष अकील खान उर्फ शीलू समेत वरिष्ठ लिपिक होरीलाल व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।