हमीरपुर: आप को बता दें कि सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर मोक्ष धाम निर्माण में करवा रही है लेकिन ब्लॉक में बैठे भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी की लापरवाही से कुछ गांव में मोक्ष धाम भी नही बन सके हैं, ऐसा ही ताजा मामला हमीरपुर जनपद के सिसोलर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजेमऊ गांव से सामने आया है,
जहां मोक्ष धाम ना होने के चलते इस गांव के बाशिंदे अपने गांव के किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद शवों को मजबूरन जान जोखिम में डालकर गांव से सटकर बह रही केन नदी में आज भी पवाह करते है, वीडियो में साप देख सकते हैं की शव प्रवाह करते समय आधा दर्जन से ज्यादा लोग नाव पलटने से जल धारा में डूबने लगे, चीख पुकार सुन कर ग्रामीणों ने मदद की तब जा कर आधा दर्जन लोग मौत के मुंह से बच सके।