
बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाग में बहराइच निवासी मछवारे का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को उतरवाकर शिनाख्त की है और शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थानाक्षेत्र साय पुर गांव में बहराइच जिले के हुजूरपुर थानाक्षेत्र लौकाही गांव निवासी नान्हे(50)पुत्र बदलू रामनगर क्षेत्र में बहराइच से आकर विभिन्न तालाबों में मछलियों का शिकार करता था और इधर कई दिनों पहले आकर महादेवा के आस पास रहकर मछली का शिकार करता था सायपुर गांव में स्थित एक बाग में पेड़ से फंदे से लटकता दिखाई पड़ा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।प्रभारी निरीक्षक रामनगर ने बताया रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।