New Ad

शादी में हुआ झाड़ू डांस : झाड़ू उठा जमकर थिरके पंजाबी सूबे के लोगों पर चढ़ा आम आदमी पार्टी की जीत का खुमार

0

पंजाब : पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बठिंडा में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान इसका एक नजारा देखने को मिला। फ्लोर पर डांस कर रहे सभी लोगों ने हाथ में झाड़ू उठाकर डांस किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों से अपील भी कि जिसने भी आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपना वोट दिया है, वह फ्लोर पर डांस करने के लिए आ जाए।

मामला बठिंडा के केसरी क्लॉथ हाउस के मालिक परमजीत सिंह के बेटे की शादी का था। परमजीत सिंह के बेटे मिलन प्रीत सिंह की शादी 10 मार्च की शाम सिरसा के गांव राणियां की युवती गुरशरण कौर से हुई। शादी समारोह क्यूजीलैंड रिसॉर्ट में हुआ। इस दौरान शादी में पहुंचे मेहमानों ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी डांस करके मनाई। भांगड़ा डाल रहे सभी मेहमानों ने हाथ में झाड़ू उठा रखी थी।

शादी समाराह में पहुंचे परिवार के लोग और मेहमान फ्लोर पर पंजाबी गाने तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है पर जमकर थिरके इसी गाने का इस्तेमाल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए भी किया गया उनके कई वीडियो बैकग्राउंड में इस गाने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वहीं मेहमानों ने डीजे पर जट्‌टा शरेआम तू तां धक्का करदा है गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी ने राज्य में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं आप की इस आंधी में सूबे की राजनीति के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है वर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस का सीएम चेहरा चन्नी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं सत्ताधारी कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.