
Audio Player
चकलवंशी : मांखी थाना क्षेत्र के कोरारीकला निवासी किसान बालगोविंद 50 वर्ष मंगलवार को खेत में फसल की रखवाली करने गया था। दोपहर को खेत की रखवाली करते समय सांड ने पटक-पटक कर लहूलूहान कर दिया। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए सांड की आंखो में उंगली घुसा किसी प्रकार अपनी जान बचाई। जिसके बाद बालगोविंद बच सके और शोर मचाया मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया इसी प्रकार गांव में दर्जनों लोगों को सांड ने घायल कर दिया जिसे लेकर सैकडों ग्रामीणों ने दुसरे दिन सांड को दौडा दौडा कर मार डाला।