
लखनऊ में दबंगों ने वर्दी को अपमान करने में नहीं छोड़ी कोई कसर/ वीडियो वायरल।
लखनऊ: राजधानी में दबंगों ने वर्दी को अपमान करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
वर्दीधारी सिपाही को दबंगों ने दी गाली- मारी पीछे से लात
पुलिसकर्मी अपना घर बार और परिवार छोड़कर दिन रात आम जनमानस की करते है सुरक्षा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में दबंगों की देखने को मिली करतूत ।
वीडियो में पैदल जाते सिपाही को दौड़ाकर पीछे से दबंग कर रहा हमला। जिस वर्दी को देखकर अपराधी थर-थर कांपते है, उसी वर्दी को लात मारकर दबंग कर रहा अपमानित, फिर भी पुलिस खामोश वायरल हो रही वीडियो नाका थाना क्षेत्र के चारबाग से राजाजीपुरम स्टैंड का बताया जा रहा है