New Ad

97000 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच हुई झड़प

0

यूपी : लखनऊ 97000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तड़के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव करने और फिर शाम को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी विधान भवन के सामने पहुंच गए बारिश और ठंड में अभ्यर्थी विधान भवन के सामने प्रदर्शन करने लगे। लखनऊ पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करके उन्हे वहां से हटाया प्रर्दशनकारीयों पर खूब लाठिया बरसाया गया उन्हे घसीट घसीट कर पुलिस की गाड़ियो में भर दिया गया। इसे लेकर पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई

शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 168 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को जब सामान्य व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था तब पुलिस ने उन्हें कालीदास चौराहे पर रोक लिया

इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने चौराहे का ही घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अभ्यर्थी सरकार से 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शेष पदों को तत्काल भरे जाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वह आज विधानभवन के सामने प्रदर्शन करने पहुंच गएअभ्यर्थियों का कहना है कि अनारक्षित की कट आफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीट मिली हैं उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह मात्र 3.86% ही आरक्षण मिला है। वहीं एससी वर्ग को 21% की जगह महज 16.6% ही आरक्षण मिला है। जो कि पूरी तरह गलत है। बीते करीब पांच महीने से अभ्यर्थी इको गार्डन में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.