
सीतापुर : सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर एक सवारियों को उतार रहे ई रिक्सा में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्सा सवार पांच सवारियां घायल हो गयी व रिक्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में से दो को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सवारियों को लेकर एक ई रिक्सा सिधौली की ओर आ रहा था। खरवलिया के निकट सवारियां उतारते समय सिधौली के ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्सा ने टक्कर मार दी।
जिससे रिक्सा पलटकर टूट गया और ई रिक्सा में सवार इमरान 18 वर्ष पुत्र महबूब, रामपति 65 पत्नी स्व सोबरन, रमजान 25 पुत्र महबूब, जेबा 17 पुत्री कादिर, इंद्रपाल 25 पुत्र रामपाल निवासी सभी निवासी रामदाना कोतवाली सिधौली घायल हो गये। सभी की एक निजी वाहन से सीएचसी सिधौली लाया गया। जहां स्व इंद्रपाल व रमजान को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।