New Ad

हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चो में कटौती करने की तैयारी में केन्द्र सरकार प्रति यात्री एक लाख रुपये की बचत हो सकेगी

0

लखनऊ : हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चो में कटौती करने की तैयारी है। केन्द्र सरकार के इस कदम से हजयात्रियों को यात्रा पर प्रति यात्री करीब एक लाख रुपये की बचत हो सकेगी। यह जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य और उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने दी है। मोहसिन रजा शनिवार को केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए जिसमें सभी राज्यों की हज समितियों और हज कमेटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मोहसिन रजा ने इस बैठक में लिये गए फैसलों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा पूर्व में की गयी अनियमितताओं की तीन सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि अब हज यात्रा से पूर्व निजी संस्थाएं RTPCR जांच नहीं कर पाएंगी। हज यात्रा पर जाने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा।

इसके अलावा हज हाउस का प्रयोग अब गरीब और असहाय महिलाओं के उत्थान से जुड़े कार्यों के लिए भी किया जाएगा। महिला हज यात्रियों को हज संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा यात्रा से संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए महिलाओं की कमेटी गठित की जाएगी। जो की पूरी यात्रा के दौरान महिला आजमीन की मदद करेंगी। सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले आज़मीनो की आयु सीमा 65 साल से हटा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.