सहारनपुर : तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सम्भागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद मुख्यालय में यातायात संचालन व सडक दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद करने वाले ट्रैफिक वार्डनों व विद्यालय वाहन के चालकों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के सहयोग से विद्यालय वाहन के चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया, विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा सरकार द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह को मनाये जाने के महत्व को रेखांकित किया गया, साथ ही इसके अन्तर्गत किये गये विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी। उन्होनें बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता लोगों में यातायात नियमों के पालन व ट्रैफिक सेन्स की चेतना के विकास में आवश्यक है।
सडक दुर्घटनाओं को हम यातायात नियमों के पालन से ही कम कर सकते है, अतः सभी जनपद वासीयों से अपील है कि दोपहिया, चार पहिया तथा अन्य वाहनों को चलाते समय सडक सुरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों का पालन करें, इसके अतिरिक्त सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करें तथा वाहन चलाते समय ऐसी किसी भी गतिविधी में शामिल न हो जिससे स्वयं की जान को व दूसरे की जान के लिये खतरा पैदा हो, इसके अतिरिक्त कार्यशाला में चीफ ट्रैफिक वार्डन तथा पश्चिम क्षेत्र में गुडसेमेरेटियन के रूप में परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत किये गये, डॉक्टर योगेन्द्र दुधेरा द्वारा भी सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये गये, इनके द्वारा परिवहन विभाग द्वारा सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद के लिये प्रारम्भ की गयी गुडसेमेरेटियन की नीति की प्रसंशा की में गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा घोषित की गयी रु०5,000/- पुरस्कार राशि से प्रेरित होकर लोग सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिये आगे आयेंगे,
जिससे सडक दुर्घटना में पीडित व्यक्ति की जान बचाई सकेंगी। उनके द्वारा परिवहन विभाग को आश्वासन दिया गया कि उनके व उनकी टीम के द्वारा परिवहन मित्र के रूप में यातायात नियमों की जागरूकता तथा सडक दुर्घटना की रोकथाम में हमेशा सहयोग प्रदान किया जायेगा, उपरोक्त कार्यशाला के साथ ही स्कूल वाहन चालकों व अन्य चालकों के नेत्र का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक कैम्प आयोजित कर नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें स्कूल वाहन चालकों व अन्य चालकों के नेत्रों का नेत्र चिकित्सक द्वारा परीक्षण किया गया। दिनांक 12.12.2021 के पूर्वान्ह में परिवहन विभाग की टीम के द्वारा द्वारा ओवरलोड माल वाहनों व बिना रिफ्लेक्टिव टेप तथा सड़क में अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी, उपरोक्त कार्यवाही में विभिन्न अभियोगों के आरोप में कुल 22 वाहनों के विरूद्ध चालान / बन्द की कार्यवाही सम्पादित की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही में राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), खेमानन्द पाण्डेय, यात्री / मालकर अधिकारी व परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मी मील रहें। में योगेन्द्र दुधेरा, चीफ टैफिक व स्कूल के वाहन चालक तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।