New Ad

दुबग्गा थाने की अंधे की पुलिस चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय का सरहनीय काम

0

लखनऊ : आज पुलिस का सरहनीय काम फिर सामने आया। जहां पुलिस का काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना वही लखनऊ पुलिस का अक्सर जनसेवा के भाव से सेवा का रूप भी अक्सर उजागर होता है

बात है लखनऊ कैमिश्ननेट पश्चिमी जोन के अंतर्गत दुबग्गा थाने का है जहां अंधे की पुलिस चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय को जब खबर हुई की उनके क्षेत्र में एक गाय चोटिल होकर गड्डे में गिरी पड़ी है तो फौरन वो वहा पहुंचे और गाय का इलाज किया और चोट की जगह पट्टी बंधी ताकि गाय को आराम मिले।

वहीं सुधाकर पांडेय का कहना है की पुलिस का काम है सेवा भाव से काम करना और ये भी एक सेवाभाव का ही रूप है बल्कि ये रूप ज़्यादा अधिक है क्योंकि हमारे भारत की प्रतीक है गो माता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.