New Ad

कमिश्नर ने ट्वीट कर की न्यू प्लेयर्स पवेलियन की तारीफ,खेल विभाग को दिये कई निर्देश

0

 

कानपुर। शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनकर तैयार विश्व स्तरीय न्यू प्लेयर्स पवेलियन का मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक को जल्द से जल्द न्यू प्लेयर्स पवैलियन को टेक ओवर कर इस आगामी मैचों के लिए खोलने के निर्देश दिये। विश्व स्तरीय आधुनिक प्लेयर्स पवेलियन की गुणवत्ता को देखते हुए मंडलायुक्त ने ट्वीट कर इसकी तारीफ भी की।

दिग्गज क्रिकेटर भी कर चुके है तारीफ़

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में विश्व स्तरीय न्यू प्लेयर्स पवेलियन बनकर तैयार है।  वेस्टंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श और सुरेश रैना के साथ ही तमाम दिग्गज क्रिकेटर इसकी जमकर तारीफ कर चुके हैं। 2019  में पूरी तरह तैयार हुआ न्यू प्लेयर्स पवैलियन खेल विभाग को हैंड ओवर किया जा चुका है,लेकिन हैंड ओवर के बावजूद अभी तक इसे किसी भी मैच के लिए खोला नही गया था।

जिसको लेकर मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने न्यू प्लेयर्स पवेलियन का निरीक्षण किया। ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरी मंजिल तक कमिश्नर ने वहां पर बनी अत्याधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया,और खेल विभाग को जल्द से जल्द इसे टेक ओवर करने के निर्देश जारी किये।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक ने एक सप्ताह के भीतर प्लेयर्स पवैलियन को टेक ओवर करने की बात कही। कमिश्नर डॉ राजेशखर ने कहा कि शासन के निर्देश पर इस अत्याधुनिक पवेलियन का निर्माण किया गया था, जहां पर कई विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। जल्द से जल्द इसे खेल विभाग टेक ओवर कर मैचों के लिए उपलब्ध कराएगा।

निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक को जल्द से जल्द न्यू प्लेयर्स पवैलियन को टेक ओवर कर इस आगामी मैचों के लिए खोलने के निर्देश दिये। विश्व स्तरीय आधुनिक प्लेयर्स पवेलियन की गुणवत्ता को देखते हुए मंडलायुक्त ने ट्वीट कर इसकी तारीफ भी की।

दिग्गज क्रिकेटर भी कर चुके है तारीफ़

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में विश्व स्तरीय न्यू प्लेयर्स पवेलियन बनकर तैयार है।  वेस्टंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श और सुरेश रैना के साथ ही तमाम दिग्गज क्रिकेटर इसकी जमकर तारीफ कर चुके हैं। 2019  में पूरी तरह तैयार हुआ न्यू प्लेयर्स पवैलियन खेल विभाग को हैंड ओवर किया जा चुका है,लेकिन हैंड ओवर के बावजूद अभी तक इसे किसी भी मैच के लिए खोला नही गया था।

जिसको लेकर मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने न्यू प्लेयर्स पवेलियन का निरीक्षण किया। ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरी मंजिल तक कमिश्नर ने वहां पर बनी अत्याधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया,और खेल विभाग को जल्द से जल्द इसे टेक ओवर करने के निर्देश जारी किये।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर मुद्रिका पाठक ने एक सप्ताह के भीतर प्लेयर्स पवैलियन को टेक ओवर करने की बात कही। कमिश्नर डॉ राजेशखर ने कहा कि शासन के निर्देश पर इस अत्याधुनिक पवेलियन का निर्माण किया गया था, जहां पर कई विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। जल्द से जल्द इसे खेल विभाग टेक ओवर कर मैचों के लिए उपलब्ध कराएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.