New Ad

किरतपुर गौशला मे गायो की हालत बद से बत्तर मौके पर पहुँचा हिंदू जागरण मंच 

0
उरई (जालौन) सूबे की सरकार गायो को लेकर बड़े बड़े दाबे करती हैं लेकिन यहाँ पर कालपी तहसील क्षैत्र के अंतरगर्त आने वाली ग्राम पंचायत किरतपुर की गौशाला मे गायो की हालत बद से बत्तर के बारे मे वहाँ के ग्रामीणों ने बताई हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला को तभी कुछ देर बाद अपने टीम के साथ किरतपुर गौशाला पहुँचे और देखा की एक दो गायो को लम्पी वायरस ने जकड़ रखा है और एक दो गायो को काफी चोट भी दिखी इसके बाद और भी गौशाला मे देखा गया की पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं और भूसा की भी कोई व्यवस्था नही दिखी चरवाहा से पूछा गया कि पानी की व्यवस्था कब से नहीं है चरवाहा ने बताया कि महीने 2 महीने हो गए ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही भूसा की व्यवस्था है और ना ही कभी डॉक्टर आता है गायो को देखने के लिए कोई भी गाय कितनी भी तकलीफ मे रहे फिर भी कभी डॉक्टर नहीं आता और ना ही कभी सचिव आता बताते चले की किरतपुर गौशाला मे जो एक दो गाय लम्पि वायरस से जूझ रही हैं वह गाय सभी गायो के साथ रह रही हैं । इधर सबसे बड़ी बात यह है की जिस गाय को लम्पि वायरस होता है उस गाय को सभी गायो से दूर रखा जाता हैं लेकिन यहाँ पर कुछ और देखना मिला इस गौशाला मे जिस गायो को लम्पि वायरस है उन गायो को सभी गायो के साथ रखा गया है इधर डॉक्टर लोग बताते हैं कि जिस गाय को लम्पि वायरस हो जाता है उस गाय को सभी गायो से दूर रखा जाता है नही तो और भी गायो को लम्पि वायरस हो सकता है लेकिन ऐसा यहाँ कुछ नही है यहाँ पर गायो की जिंदगी के साथ खिलबाड किया जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन किरतपुर गौशाला में गायो के लिए महीनो से नही है पानी की कोई व्यवस्था इसका जिम्मेदार कौन। गौशाला मे कई गायो को बुरी तरह से जख्म भी है पर समय से नही आता कोई डॉक्टर इसका जिम्मेदार कौन। वहां के ग्रामीणों से पूछा डॉक्टर सचिव के बारे में तो ग्रामीणों ने बताया कि कभी नहीं आते हैं डॉक्टर और सचिव इसका जिम्मेदार कौन जिला अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला ने बताया की किरतपुर गौशाला मे जो गायो की हालत बताई और हमने देखी तो शर्मसार करने वाली है अगर जिले में बैठे अधिकारी अगर इस पर जांच नही करते है और जो दोषी है उस पर कार्यवाही नही करते है तो हिन्दू जागरण मंच उरई मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा  । मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला, हिंदू जागरण मंच ( युवा वाहिनी ) जिला प्रमुख शिवम सविता,सह सयोजक सुशील साहू, कालपी नगर अध्यक्ष अवधेश सिंह सेंगर, ग्राम अध्यक्ष धीर सिंह, रंजीत राजपूत, महेंद्रर यादव,।
Leave A Reply

Your email address will not be published.