
रायबरेली: बछरांवा,बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद रात में भाई के घर मे खड़े ई रिक्शा की चारों बैटरियां चोर निकाल ले गये, रात में उठने पर घटना की जानकारी होने पर रिक्शा मालिक को इसकी सूचना दी गयी।
गुरुवार की देर रात क़रीब 12 बजे के आसपास कस्बा क्षेत्र के बुलाकेश्वर मंदिर के निकट रहने वाले सुधीर कुमार पुत्र संग्राम सिंह चौधरी के मकान के अंदर से उसके भाई आलोक कुमार के खड़े ई रिक्शा से चोर चारों बैटरियां खोल कर गायब हो गये, इस बात की जानकारी सुधीर को तब हुई जब वह रात में उठा, उसने देखा ई रिक्शा के बैटरी वाला बॉक्स खुला है
और उसमें रखी चारो बैटरियां गायब है , तुरंत इसकी सूचना अपने भाई आलोक और पुलिस को दी , घटना स्थल पर पहुँची पुलिस द्वारा चोरों के संबंध में सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है, मामले को लेकर कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।