घोसी, मऊ। स्थानीय नगर के बड़ागांव स्थित एक पदाधिकारी के आवास पर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घोसी ब्लाक इकाई की बैठक वीरेंद्र चैरसिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी के सदस्य्ता नवीनीकरण व आगामी 14 दिसम्बर को मऊ कलेक्ट्रेट पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य का० विनोद कुमार राय ने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार पूरी तरह से किसान व जनविरोधी सरकार है। बढ़ती महंगाई व तेज़ी से पांव पसार चुकी बेरोजगारी के मुद्दे को दबाने के लिए साम्प्रदायिक व धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाने पर तुली हुई है। किसानों को आंदोलनजीवी बोलने वालों को आखिर किसानों के संघर्ष के आगे घुटने टेकने पड़े। किसानों व आम जनता के बुनियादी मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी पूरी तरह कृतसंकल्पित है। भाकपा ब्लाक मंत्री ने सभी सदस्यों से कहा कि इसी साल के अंत तक अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करा लें और पार्टी की मजबूती के लिए गांव बटोर कार्यक्रम को मजबूती से क्रियान्वित करें। सरकार की अदूरदर्शिता व प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते गेहूं की बुआई सिर पर होने के बाद भी सहकारी समितियों से खाद व बीज नदारद हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आगामी 14 दिसम्बर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन करेगी और महामहिम के नाम सम्बोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपेगी। इस अवसर पर अनीस अहमद, जगरनाथ चैहान, शकील पांडेय, वीरेंद्र चैरसिया, जमील अहमद, मनोज कुमार, जयराम यादव, सुदर्शन, रामशब्द यादव, कन्ता राजभर, रामजन्म आदि मौजूद रहे।