मलिहाबाद,लखनऊ माल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आम के बाग में लटकता हुआ मिला जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या का शक गांव के ही मृतक के दोस्त पर जाहिर किया है।
माल थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू पुत्र स्वर्गीय शतनू 25 निवासी भभूती खेड़ा मजरे थावर का दो दिन पहले गांव के ही दोस्त देशराज से मोबाइल चोरी का मामला हुआ था जिसके चलते मृतक ने देशराज के खिलाफ थाने पर तहरीर भी दी थी। शुक्रवार को छोटू का शव गांव से कुछ दूर एक आम की बाग में बेल्ट के सहारे लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल कर युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कि मां ने गांव के ही देशराज पर हत्या का शक जाहिर किया है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू मजदूरी का काम करता था वह भोला, दीपू, से छोटा था सबसे छोटा भाई गोविंद है। वहीं तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद लगाए गए आरोपों पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।