
थाना महानगर क्षेत्र के अंर्तगत महिला के शव को कब्र से निकला गया
काठुश्याम मंदिर के पीछे बनी कब्र से संदिग्ध अवस्था मे निकाला गया महिला का शव
सपना पाठक नामक महिला अक्सर दर्शन के लिये आया करती थी मंदिर
35 वर्षीय महिला के शव को उसके भाई की शिकायत पर क्षेत्रीय पुलिस ने निकाल कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
छोटे मंदिर के पुजारी का कहना है महिला पूजा अर्चना के लिये आया जाया करती थी मंदिर
वही पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है पोस्टमार्टम होने के बाद स्पष्ट हो पायेगा किन कारणों से हुई महिला की मृत्यु।