New Ad

लगातार कई सालों से हो रही कटान को रोकने में नाकाम साबित हो रहा जिला प्रशासन

0

उन्नाव(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : रविदास नगर के सामने पिछले कई सालों से रूक-रूक कर कटान होने के कारण कई बीघे खेतिहर जमीन के अलावा एक शिव मंदिर और कई घर कट कर गंगा में समा चुके हैं। जिला प्रशासन ने कटान रोकने के लिये कई कदम उठाये लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुये। जिससे बस्ती पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। यही हाल अब चंपापुरवा गंगा कटरी का है। जहां इस वर्ष से जलस्तर घटने के कारण कटान शुरू हो गया है। कटान होने के कारण पिछले दिनों ट्रांसमिशन टॉवर कट कर गंगा में समा गया है।

घेरावदार कटान होने के कारण कटरी की ओर तेजी से कटान हो रहा है। जिससे किसानों की कई बीघे जमीन कट कर गंगा में समा गई है। वहीं कटान का रौद्र रूप देख चंपापुरवा, गोताखोर, हुसैन नगर, ईदगाह कॉलोनी समेत तटीय इलाकों में बने मकानों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह कटान आगे बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में हमारे आशियानों पर भी खतरा मंडरा सकता है। इस लिये जिला प्रशासन अभी से कटान को रोकने के लिये कोई न कोई बंदोबस्त करे। जिससे कटान को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.