
गोरखपुर : मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा असुरन से परतावल तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोरखपुर एवं महाराजगंज जनपदों के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जल निगम तथा टोरेन्ट गैस के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
असुरन चैराहे के पास कुछ स्थानों पर नाला निर्माण में अवरोध होना पाया गया, जिसे तत्काल दूर करवाते हुये सम्बन्धित भवन मालिकों को नोटिस देकर नाला निर्माण की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मुगलहा पेट्रोल पम्प के सामने सर्विस लेन, नाले एवं सड़क के बीच मिट़टी पटाई के कार्य के अलावा प्राचार्य, बी॰आर॰डी॰ मेडिकल कालेज द्वारा प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार नया गेट बनाने एवं मेडिकल कालेज गेट क बाउण्ड्री को पीछे ले जाने का कार्य पूर्व में दिये गये
निर्देश के बावजूद अभी तक पूर्ण नहीं पाये जाने के कारण मण्डलायुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये लोक निर्माण विभाग को कार्य पूर्व में निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश निर्गत किये गये। महराजगंज जनपद के अन्तर्गत परतावल में निर्माणाधीन सड़क कार्य को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन पथ के मध्य में ग्रीन काॅरिडोर चिन्हित चैनेज पर स्ट्रीट लाईट, ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट का भी गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये गये