कानपुर : कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात मौरंग लदे ट्रक में यांत्रिक खराबी आ गई। जिसके बाद चालक केबिन बंद कर कहीं चला गया। नदी पुल पर खराब ट्रक खड़ा होने से दोनों छोर पर वाहनों की कतार 10-10 किमी दूर तक लग गई। शुक्रवार सुबह से जूझने के बाद दोपहर तक नदी पुल से वाहन हटवाने के बाद केरेन की मदद से खराब ट्रक को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया। जिससे करीब 13 घंटे तक सागर मार्ग पर जाम लगा रहा।
हमीरपुर की ओर से मौरग लेकर आ रहा ट्रक गुरुवार रात करीब 11 बजे यमुना नदी पुल के मध्य में खराब हो गया था। जिसके बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़ केबिन लाक करके मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जाम लगने से पुल के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक घाटमपुर छोर पर वाहनों की कतारें गांव अज्योरी के सामने तक आ पहंची। वाहन चालकों के मुताबिक हमीरपुर छोर पर वाहनों की कतारें राठ रोड व कुछेछा पार कर आगे तक पहुंच गई। जाम के चलते तमाम वाहन वाया जोल्हूपर मोड़,कालपी व भोगनीपुर होते हुए कानपुर व लखनऊ मंडियों के लिए रवाना हुए।
इधर सुबह जानकारी के बाद सजेती व हमीरपुर पुलिस के अलावा अलियापुर टोल प्लाजा की रेस्क्यू टीम ने पुल पर फंसे वाहनों को हटवा कर क्रेन को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के समीप तक भिजवाया। टोल प्लाजा मैनेजर नीरज सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुल पर खड़े ट्रक को क्रेन की मदद से हटवा कर यातायात को बहाल कराया गया।
सजेती थानाध्यक्ष रावेंद्र मिश्रा का कहना है कि चालक खराब हुआ ट्रक यमुना पुल पर हमीरपुर जिले की सीमा पर छोड़ कर भागा था। जिसके चलते मध्य रात से दोपहर तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा। हमीरपुर कोतवाली पुलिस को जानकारी देने के साथ ही पीएनसी टोल प्लाजा की मदद से क्रेन को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया है।