
लखनऊ: राजधानी लखनऊ की बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधारने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। बिजली विभाग द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई में हर रोज बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ ठाकुरगंज डिवीजन में लेसा सिस गोमती के अधीक्षण अभियंता मंडल अष्टम गुरजीत सिंह व ठाकुरगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर राधाग्राम पावर हाउस व आजाद नगर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान राम नगर, रज्जब गंज, हरी नगर, मिश्री की बगिया, यासीन गंज, गढ़ी पीर खां आदि इलाकों में चलाया गया।
इस दौरान 3 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया जिनके ऊपर विभाग द्वारा धारा 135 के अंतर्गत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। ठाकुरगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया की ठाकुरगंज डिवीजन में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि उपभोक्ताओं को अच्छी लाइट मिल सके। उपभोक्ताओं तक आसानी से अच्छी लाइट पहुंच सके उसके लिए आम जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा आम जनता को चाहिए कि विभाग का सहयोग करे। बिजली चोरी की सूचना जनता विभाग के अधिकारियों को दे। यदि किसी अन्य विभाग द्वारा बिना परमिशन के बिजली के पोल पर अनावश्यक व अवैध रूप से किसी भी तरह के तार डाले जाते हैं तो उसको रोके अन्यथा इसी कारण जगह-जगह आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इस अभियान के दौरान अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा, एसडीओ पुरुषोत्तम कुमार, एसडीओ राम गुप्ता, एसडीओ अमितेश व अवर अभियंता प्रखर सिंह, अंकित सिंह अभय सिंह, लाल बहादुर व अन्य स्टाफ के लोग शामिल रहे।