New Ad

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

0

 

फरियादियों की समस्याओं को प्रभावी, गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव  : जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार के द्वारा सफीपुर तहसील में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनमें से कुछ शिकायतों को जिला स्तरीय अधिकारी स्वंय स्थल पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। भूमि सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सफीपुर को निर्देश दिये है कि लेखपालों की बैठक आयोजित करें तथा भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा अवश्य कर ली जायें।

पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम गठित करके तत्काल समस्याओं का हल किया जायें। सभी अधिकारी एक दूसरे विभाग से तालमेल बनाकर  जनकल्याण कारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों में लाभ देने का कार्य करें। ताकि जनता को समय से न्याय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखतें हुये शासकिय योजनाओं का लक्ष्य एवं बजट कों वार्षिक लक्ष्य फरवरी तक अवश्य पूरा करा लिया जाये। आंवटित बजट किसी भी स्थित में लैप्स न होने पाये।

जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग 78 शिकायतें आयी, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया।  जिलाधिकारी ने कहा जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।

तहसील दिवस के अवसर पर सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, पुलिस अधीक्षक  आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी सफीपुर  सत्यप्रिय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तनमय कक्कड, परियोजना अधिकारी  जर्नादन सिंह, जिला विकास अधिकारी  मनीष कुमार, खण्ड़ विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सफीपुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.