New Ad

जुगराजपुरा में हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की आस्था, हनुमान जी की सिद्धि से हजारों लोगों के काम सिद्ध

0
उरई (जालौन) इस घोर कलयुग में कई देवी शक्तियां अभी भी ऐसी हैं जो विज्ञान को भी झकझोर कर रख देती हैं ऐसा ही मामला जालौन के नदीगांव विकास खंड के रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुरा में है जहां पिछले कई वर्षों से राधा कृष्ण मंदिर पर विराजमान हनुमानजी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मेला का आयोजन होता है जिसमें दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालू आकर अपनी मनोकामनाओं की अर्जी लगाते हैं जहां पर माना जाता है कि पुजारी शंकर भगत पर कोई शक्ति की सवारी होती है जो लोग अपनी अपनी तकलीफ लेकर आते हैं वह अपनी अर्जी लगाते हैं जिसमें कुछ लोगों का तो बिना कुछ बताये ही उस शक्ति की कृपा से पुजारी शंकर भगत द्वारा सब कुछ बता दिया जाता है  वह कुछ लोगों को उनकी समस्या का समाधान बता दिया जाता है मंगलवार को पहुंचे एक संवाददाता ने इसकी पड़ताल की मेले में कई लोगों से मालूम चला कि इस मेले में से एसे कई लोग हैं जिनकी कई समस्याओं के समाधान हो गए वह‌ लोग अपना अपना झंडा लेकर आए उन्होंने भगत जी को माला पहनाकर सम्मानित किया जिसमें से अजनारी से आए बाबू सिंह और छुक्कन ने बताया कि उनकी भैंस पिछले रविवार को खो गई थी वह पिछले मंगलवार आए और उन्होंने अर्जी लगाई भगत जी ने 8 दिन का भैंस मिल जाने का वादा किया और जिस दिशा में भैंस गयीं वह दिशा भी बतायी इसके बाद खोजबीन करने पर शुक्रवार को उनकी भैंस मिल गई अब आप यह संयोग कहिए या चमत्कार कहिए या ईश्वर की कृपा कहिए कुछ तो शक्ति है दूसरे शख्स ग्राम बरहा निवासी मनीष कुमार कुशवाहा मिले जिन्होंने बताया वह आठ मंगलवार कर चुके हैं उनको समस्या थी कि उनके पिता बृज किशोर कुशवाहा की गले से आवाज नहीं निकल रही थी उन्होंने काफी इलाज कराया ग्वालियर के डॉक्टरों ने भी मना कर दिया कि अब इनका सही हो पाना मुश्किल है तभी उनको जुगराजपुरा के हनुमान सिद्ध मंदिर के बारे में मालूम चला उन्होंने अपनी अर्जी लगाई और दूसरे मंगलवार से ही उनके पिताजी की कुछ-कुछ आवाज निकलने लगी आज उनके पिता काफी कुछ बोलने में सक्षम हैं वहां पर उपस्थित बृजकिशोर से भी बात की तो बृजकिशोर भी काफी बातचीत करने में सक्षम रहे थोड़ी बहुत समस्या है भगत जी ने 2 हफ्ते यनि दो मंगलवार के बाद समस्या दूर कर देने का वादा किया ऐसे कई श्रद्धालु मिले जिनके चमत्कार सुनकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं
Leave A Reply

Your email address will not be published.