
अलीगढ पिसावा-:क्षेत्र के गांव महगौरा के माजरा मढ़ी निवासी एक 53 वर्षीय किसान पिछले 10 दिन से लापता है।किसान के परिजनों ने पुलिस से किसान को खोजने की गुहार लगाई है।गांव निवासी रविन्द्र यादव ने बताया कि उसके 53 वर्षीय पिता हरी किशन यादव मानसिक रोग से परेशान थे।जो करीब 10 दिन पूर्व घर से खेतों के लिए निकले थे।लेकिन बापस नहीं लौटे। पीड़ित परिवार ने इधर-उधर खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली सोमवार को पीड़ित परिजनों ने पुलिस से किसान को खोजने की गुहार लगाई है।