बरासगवर,उन्नाव : बीघापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौरा मे रविवार से शुरू हुए श्रद्धाजंली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला धानीखेड़ा व अहिरौरा की टीम के मध्य खेला गया, धानीखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच अहिरौरा की टीम को जीत के लिये 187 रन का लक्ष्य दिया,
धानीखेड़ा की टीम की तरफ से रोमन सिंह टिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 65 रन व आनंद सिंह ने 34 रन बनाए, अहिरौरा की तरफ से अभिमन्यु ने 3 विकेट लिये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहिरौरा की टीम से अभिमन्यु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन व अभिषेक के 35 रन की बदौलत 175 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गयी, धानीखेड़ा ने फाइनल मुकाबले में 12 रन से शानदार जीत हासिल कर श्रद्धाजंली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया,
अहिरौरा टीम से अभिमन्यु सिंह को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया जबकि धानीखेड़ा टीम से आजाद सिंह को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज चुना गया।फाइनल मुकाबले के निर्णायक रोहित सिंह व सुधीर सिंह रहे, सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख योगेश बाजपेयी ने विजेता टीम धानीखेड़ा को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इस दौरान रिंकू सिंह, श्यामू सिंह, आशीष चैहान, अजीत सिंह, निहाल, श्यामू अवस्थी, सोनू सिंह प्रमुख रुप से मौजूद रहे।