New Ad

उन्नाव में मिला जीका वायरस का पहला केस 3 दिन पहले कानपुर में हुई थी सेंपलिंग घरवालों को किया गया आइसोलेट

0

उन्नाव(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : कानपुर में जीका वॉयरस के केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। कानपुर से सटे शुक्लागंज में भी अब जीका वॉयरस ने दस्तक दे दी है। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। नगर के मिश्रा कॉलोनी निवासी राजेश चकेरी थाना क्षेत्र के छबीलेपुरवा इलाके में एम वी एक्सपोर्ट में काम करता था। कानपुर स्वास्थ्य विभाग ने 13 नवम्बर को जीका वॉयरस की जांच के लिये सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये थे। जिसमें मिश्रा कॉलोनी निवासी राजेश को जीका वॉयरस की पुष्टि हुई। जिसकी जानकारी कानपुर सीएमओ कार्यालय से उन्नाव सीएमओ कार्यालय को दी गई। जीका का पॉजिटिव केस मिलने की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया। आनन फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर पहुंची। जहां युवक के घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही गली में साफ सफाई कराने के निर्देश पालिका को दिये। मोहल्ले में जीका वॉयरस का केस मिलने पर क्षेत्र मेें रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन के निर्देश पर पालिका ने देर शाम मोहल्ले में मच्छरों को देखते हुये फागिंग कराई। इसके साथ ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिये एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.