New Ad

सरकार व केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास की थीम पर निरन्तर कर रही कार्य: राकेश राठौर गुरू

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न

0

सीतापुर। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के क्रीड़ा मैदान में माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू एवं जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि आज हम लोग 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस मना रहे हैं। जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है और इन योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 को जो सम्मान आज मिल रहा है वह वर्तमान की सरकार की वजह से मिल रहा है। उ0प्र0 सरकार व केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास की थीम पर निरन्तर कार्य कर रही है। जितना पैसा पात्रों के लिये भेजा जाता है उतना पैसा उनको मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक अच्छी सोच के साथ कार्य कर रही है, अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक इसका लाभ दिया जा रहा है। बेटी व बहू आज बेखौफ घरों से बाहर निकल रही है उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो रही है।
राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0 शासन सुरेश राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछली सरकारों में उ0प्र0 जहां था, वहीं रह गया था। लेकिन आज उ0प्र0 वर्तमान सरकार में आगे की ओर अग्रसर है। कोरोना काल के समय बहुत से ऐसे लोग थे जो नौकरी के लिये बाहर गये थे, परन्तु अब सरकार रोजगार के अवसर उद्योगों एवं व्यापार के माध्यम से प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में लोग निवेश करने के लिये भी तैयार है। इससे और अधिक लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावनाएं बढ़ जायेगी और नौकरी के लिये अन्य कहीं प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर हिन्दू कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना गीत, आर कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर की छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पर वीरांगना नाटक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमैय्यतपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण, कम्पोजिट विद्यालय भगौतीपुर खैराबाद की छात्राओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आर0एम0पी0 इण्टर कालेज की प्रवक्ता डा0 शालिनी साहिनी ने उ0प्र0 दिवस समारोह के अवसर पर उ0प्र0 के इतिहास की प्रस्तुति करते हुये संस्कृत गीत गाया एवं गीत का हिन्दी में पूर्ण वर्णन भी किया। इस आयोजन के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज के क्रीड़ा मैदान में 17 विभागों के स्टाल लगाये गये। जिनमें सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। जिनमें लोगों को जानकारी भी दी गयी। मंत्रीगण एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति पत्र, चेक का वितरण किया गया। जिनमें कृषि विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 04 लाभार्थियों को प्रत्येक को 55000 की राशि का प्रमाण-पत्र, दिव्यांगजन सशक्तीरण विभाग में दिव्यांग शादी प्रोत्साहन अनुदान स्वीकृति पत्र, उद्यान एवं खादय प्रसंस्करण विभाग में प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग में युवा उद्यमी सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एन0आर0 एल0एम0 में प्रशस्ति पत्र, उ0प्र0 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 04 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, कौशल विकास मिशन के बच्चों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं में चेक का वितरण एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया तथा 05 दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल का वितरण तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 02, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 01 लाभार्थी को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। तत्पश्चात मंत्रीगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुये अवलोकन किया गया एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी स्टालों से प्राप्त की और कहा कि लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ दिया जाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्वत, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अनूप कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.