international: 30 अक्टूबर को दाग़िस्तान के माखच काला एयरपोर्ट पर सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए । यह लोग ग़ाजा पर इज़रायली बमबारी से क्षुब्द थे और इस सूचना पर इकट्ठा हुए थे कि तेलअबीब से इज़राइलियों को एक जहाज़ लेकर एयरपोर्ट पर उतरा है । यह लोग वहां पहुंच गए और हंगामा किया । हालांकि बाद में यह सूचना ग़लत निकली ।
इस घटना पर इजरायल ने रूस से आपत्ति दर्ज कराई । इस घटना की आलोचना रूस और बाहर भी व्यापक स्तर पर हुई । दाग़िस्तान के गवर्नर सर्गेई मलिकोव ने एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली भीड़ को जानवर की संज्ञा दी
और इनको बेरहमी से दंडित करने की कसम खाई । वहीं दूसरी ओर चेचन्या के मुस्लिम बहुल दक्षिणी रुसी क्षेत्र के प्रमुख रमजान क़ादिरोव ने संभावित दंगाइयों के खिलाफ घातक बल का उपयोग करने का आदेश दिया है ।
उन्होंने यह चेतावनी चेचन्या के लोगों को दी की वह इस प्रकार का स्टंट ना करें । उन्होंने एक सरकारी बैठक में बोलते हुए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कहा आप जानते हैं हवा में तीन चेतावनी शॉर्ट मारें और यदि उसके बाद भी व्यक्ति कानून का पालन नहीं करता है तो उसके माथे पर चौथा शॉट मारे ।
सदैव चर्चा में बने रहने वाले रमजान क़ादिरोव ने प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है । ज्ञात है कि दाग़िस्तान चेचन्या से लगा हुआ एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है जिसकी सीमाएं जॉर्जिया और अजरबैजान से मिली हुई हैं यह कैस्पियन सागर के किनारे स्थित है ।
सौजन्य:मिर्ज़ा शिबली बेग